PSEB 9TH HINDI SAMPLE PAPER SEPTEMBER 2025

PSEB 9TH HINDI SAMPLE PAPER  SEPTEMBER 2025

 सितंबर परीक्षा   कक्षा  : नौवीं  समय -3 घंटे कुल अंक - 80  

(सुंदर दिखाई -5)

भाग-क

प्रश्न 1  निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखें।  (4)

प्र1 हिन्दी भाषा की लिपि कौन सी है ? । क) पंजाबी ख) देवनागरी ग) रोमन घ) फारसी

प्र 2 अनुनासिक  वाला शब्द चुनकर लिखें ।  क) अंत ख) दुःख  ਗ) दांत  (घ) रसभरी

प्र 3 इ + च्+छ् + आ वर्णों को जोड़ करे बनने वाला शब्द चुने ।  क)  इच्छा ख) अच्छा ग) ईच्छा घ) इचछा

 प्र 4 शुद्ध शब्द को चुनकर लिखिए  क) क्योंकि (ख) क्योंकि ग) कयोंकी घ) कियुकि

(II) निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखिए:- (4) 

प्र 1 श्री कृष्ण यशोदा से क्या खाने की माँग करते हैं ?  (क) रोटी ख) माखन ग) फल घ) क और ख दोनों 

प्र 2 मुश्किल काम करके कर्मवीर जबकि दूसरों के लिए क्या बन जाते हैं ?  

क) संत ख) नमूना ग) भगवान घ) इनमें से कोई नहीं

प्र 3 बूढ़ी खाला ने पंच किसको बनाया था ? क) अलगू चौधरी (ख) जुम्मन शेख  ग)  समझू साहू  घ) रामधन मिश्र

प्र 4 मुन्नी के लिए पाजेब कौन लाया ? क) मौसी  (ख) माँ  ग) बुआ  घ) पिता  

(III) पद्यांश को पढ़ कर बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दें। (4)

देख कर बाधा विविध, बहु विघ्न घबराते नहीं । रह भरोसे भाग के दुःख भोग पछताते नहीं ।

काम कितना ही कठिन हो किंतु उबताते नहीं । भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं ।।

प्र 1 जीवन में बाधाओं को देखकर वीर पुरुष क्या करते हैं ?

(क) डरते हैं ख) हार मानते हैं ग) घबरा जाते हैं घ) घबराते नहीं 

प्र 2 कठिन से कठिन काम के प्रति कर्मवीर व्यक्ति का दृष्टिकोण कैसा होता है ?

(क) नकारात्मक ख) उबताते नहीं ग) डर जाते हैं  घ) ये सभी

प्र 3 'बाधा' शब्द का क्या अर्थ है ?  क) मंजिल ख) रुकावट ग) हिम्मत  घ) ख और ग

प्र 4 इस पद्यांश का शीर्षक क्या होगा ।  क) कर्मवीर ख) कृष्ण का सौन्दर्य ग) कबीर भक्ति घ) इनमें से कोई नहीं

(IV) निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखिए:- (3)

प्र 1 आग बबूला होना मुहावरे का सही अर्थ चुनकर लिखिए ?

क) खुश होना ख) चुनौती लेना ग) गुस्सा होना घ) इनमें से कोई नहीं ।

प्र 2 अक्ल के ___दौड़ाना ( रिक्त स्थान भरें।

क) पत्थर ख) घोड़े ग) दाग घ) इनमें से कोई नहीं

प्र 3 आम के आम ___के दाम (रिक्त स्थान भरें। क) पेड़ ख) खजूर ग) गुठलियों घ) जंगल 

(v) प्र गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें   ( 5) 

विद्यार्थी जीवन को मानव जीवन की रीढ़ की हड्डी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। विद्यार्थी काल में बालक में जो संस्कार पड़ जाते हैं, वह जीवन भर अमिट रहते हैं। इसलिए यही काल आधारशिला  कहा जाता है। यदि यह नींव दृढ़ (द्रिढ़)   बन जाती है तो जीवन सुदृढ़ और सुखी बन जाता है। यदि इस काल में बालक कष्ट सहन कर लेता है तो उसका स्वास्थ्य सुंदर बनता है। यदि मन लगाकर अध्ययन कर लेता है तो उसे ज्ञान मिलता है और उसका मानसिक विकास होता है। जिस वृक्ष को प्रारंभ से सुंदर सिंचन और खाद मिल जाती है, वह पुष्पित और पल्लवित होकर संसार को सौरभ देने लगता है इस प्रकार विद्यार्थी काल में जो बालक श्रम, अनुशासन, समय और नियमन के सांचे में ढल जाता है, वह आदर्श विद्यार्थी बन कर सभ्य नागरिक बन जाता है । सभ्य नागरिक के लिए जिन जिन गुणों की आवश्यकता होती है उन गुणों के लिए विद्यार्थी काल ही तो सुंदर पाठशाला है। यहां पर अपने साथियों के बीच रहकर वे सभी गुण आ आने आवश्यक हैं, जिनकी विद्यार्थी को अपने जीवन में आवश्यकता होती है।

1) मानव जीवन की रीढ़ की हड्डी किसे कहा गया है ?

2) विद्यार्थी जीवन की तुलना किसके साथ की गई है ?

3) विद्यार्थी काल में बालक आदर्श विद्यार्थी कैसे बन जाता है ? 

4) सभ्य नागरिक बनने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है उसके लिए सुंदर पाठशाला कौन सी है ?

5) इस गद्यांश का उचित शीर्षक क्या होगा ? 

(VI) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए।  (6)

(1) मृत्यु शब्द का तद्भव शब्द लिखिए ।

2) आतमा शब्द को शुद्ध करके लिखिए।

3) ग्वाला शब्द का वचन बदलकर लिखें।

(4) बालक शब्द का लिंग बदल कर लिखिए ।

(5) बेतहाशा शब्द में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग करके लिखिए।

6) आप क्या काम करते हैं (वाक्य में विराम चिह्न लगाएँ ।

(VII) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखिए।  4 

प्र 1 मदन लाल ढींगरा का जन्म कब हुआ ?

प्र 2 अकबर ने कितने वर्ष की आयु में अपने पिता के दुश्मन को हराया ? 

प्र 3 इमारत का होना न होना किस बात पर निर्भर करता है ?

प्र 4 शिवाजी पर स्त्री को किसके समान मानते थे ?


भाग ख   प्रश्न 2 निम्नलिखित किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर तीन-चार पंक्तियों में लिखिए ।          (9)

प्र1 शिवाजी ने अपने सेनापति की गलती पर सूबेदार की पुत्र वधू से किस प्रकार माफी माँगी ?

प्र 2 नींव की ईंट और कंगूरे की ईंट दोनों क्यों वंदनीय हैं ? 

प्र 3 अलगू चौधरी ने अपना क्या फैसला सुनाया ?

प्र4 पाजेब कहाँ और कैसे मिली ?

प्र 5 जीवन में असफलताएं मिलने पर भी साहसी मनुष्य क्या करता है ?

प्रश्न 3 निम्नलिखित किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर छह-सात पंक्तियों में लिखिए  (15)  

प्र1 पाजेब कहानी के आधार पर आशुतोष का चरित्र चित्रण कीजिए ।

प्र 2 पंच परमेश्वर कहानी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए । 

प्र 3 साहसी व्यक्ति के कोई पाँच गुण लिखिए ।

प्र 4 शहीद मदन लाल ढींगरा गरा एक सच्चे देशभक्त थे। स्पष्ट कीजिए ।

प्र 5 शिवाजी का सच्चा स्वरूप एकांकी के आधार पर शिवाजी का चरित्र चित्रण चरित्र चित्रण करें।

प्रश्न 4 पाँच पंजाबी वाक्यों का हिंदी में अनुवाद करें ।  (5) 

1 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਦੀ ਰਾਜਧਾਨੀ ਹੈ।

2 ਮਿਹਨਤੀ ਆਦਮੀ ਹਮੇਸ਼ਾ ਸਫ਼ਲ ਹੁੰਦਾ ਹੈ।

3 ਭਾਰਤ ਨੂੰ ਸੋਨੇ ਦੀ ਚਿੜੀ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਸੀ।

4 ਸਾਨੂੰ ਪ੍ਰਭੂ ਵਿੱਚ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਰੱਖਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ।

5 ਕੁਝ ਪਾਉਣ ਲਈ ਕੁਝ ਗਵਾਉਣਾ ਵੀ ਪੈਂਦਾ ਹੈ |

6 ਮਿਠਾਸ ਅਤੇ ਨਿਮਰਤਾ ਸਾਰੇ ਗੁਣਾਂ ਦਾ ਨਿਚੋੜ ਹੈ।

प्रश्न 5 निम्नलिखित पत्रों में से कोई एक पत्र लिखें :- (8) 

अपनी माता जी को वार्षिक परिणाम का विवरण देते हुए पत्र लिखें । अपने फूफेरे भाई को राखी भेजते हुए पत्र लिखें ।

प्रश्न 6 एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए:- 6 

मोबाइल फोन और विद्यार्थी, पुस्तकालय के लाभ अथवा रामलीला देखने का अनुभव 



💐🌿Follow us for latest updates 👇👇👇

Featured post

Punjab School Holidays announced in January 2026

Punjab Government Office / School Holidays in January 2026 – Complete List Punjab Government Office / School Holidays in...

RECENT UPDATES

Trends