केंद्रीय विद्यालय पालुवास में शिक्षकों की भर्ती

 

केन्द्रीय विद्यालय पाल्वास द्वारा विभिन्न पदों हेतू अनुबंध आधार पर अध्यापक व अन्य श्रेणियां के लिए साक्षात्कार के लिए एक विज्ञापन दिया गया था। दिए गए विज्ञापन के अनुसार 25.03.2021 को साक्षात्कार लिए गए थे। प्रशासनिक कारणों से 25.03.2021 को लिए गए साक्षात्कार को तुरंत प्रभाव से 01.04.2021' को निरस्त किया गया था। भर्ती प्रक्रिया को पुनः शुरू करते हुए विभिन्न पदों ( अध्यापक व अन्य) पर अस्थायी ( on purely contractual basis )नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।

 इच्छुक उम्मीदवार पदों के विवरण व योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय पालुवास. भिवानों को वैबसाइट www.paluwas.kvs.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

जो उम्मीदवार के.वि.सं. मानदंडों के अनुसार न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करते हैं, से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन निर्धारित प्रोफोर्मा पर उपलब्ध प्रमाणपत्रों कार्यानुभव को स्वप्नमाणित फोटोकॉपी के साथ दिनांक 09.04.2021 तक प्रतिदिन 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वयं इस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 


अन्य किसी माध्यम से भेजे फार्म स्वीकार्य नहीं होंगे। दिनांक 09.04.2021 शाम 2:00 बजे के बाद आए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 

विद्यालय में सिर्फ निम्नरिक्तियां हैं-डॉक्टर-01, नर्स-01, स्पोर्ट्स कोच-01, योग शिक्षक-01, कंप्यूटर प्रशिक्षक- (Computer instructor )-01, परामर्शदाता-01 तथा टीजीटी-( अंग्नेजी)-01 अन्य बाकी बचे हुए पदों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एक पैनल बनाया जायेगा उसमें चयनित शिक्षकों को सिर्फ विद्यालय में भविष्य में रिक्तियां होने पर ही बुलाया जाएगा । तथा यह पैनल सिर्फ 28 फरवरी 2022 तक ही मान्य होगा। जिन उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर दिया जाएगा और सही पाया जाएगा उन्हों उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। उन उम्मीदवारों की लिस्ट विद्यालय की नोटिस बोर्ड पर तथा वैबसाइट पर दिनांक 12.04.2021 को दशायी जाएगी।

 अभियार्थी नीचे दिए गए कार्यकर्मानुसार इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

 क्रम सं. पदनाम विषय दिनांक स्थानव समय

   पी.जी.टी. हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, भौतिकी,  रसायन शास्त्र, जीव-विज्ञान, गणित, विज्ञान (Computer Science), व कंप्यूटर प्रशिक्षक ( (Computer Instructor) 13.04.2021

 प्राथमिक शिक्षक 13.04.2021


 डॉक्टस, नर्स, स्पोट्स कोच, योग शिक्षक, परामर्शदाता   (Counsellor)15.04.2021

 टी.जी.टी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक-विज्ञान  15.04.2021 
समय
केंद्रीय विद्यालय पालुवास, भिवानी सुबह 9:00 बजे


Featured post

Punjab Board Class 8th, 10th, and 12th Guess Paper 2025: Your Key to Exam Success!

PUNJAB BOARD GUESS PAPER 2025 Punjab Board Class 8th, 10th, and 12th Guess Paper 2025: Your Key to Exam Success! The ...

RECENT UPDATES

Trends