145 पाजिटिव केसों में 24 छात्र व पांच अध्यापक कोरोना पाजिटिव

 होशियारपुर;   कोरोना के कारण मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 386 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। कोरोना के केसों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सकते हैं और धीरे-धीरे हालात गंभीर हो रहे हैं। 


सबसे गंभीर विषय यह है कि कोरोना के स्कूलों में से पाजिटिव केस प्राप्त हो रहे हैं। इसके चलते 145 पाजिटिव केसों में 24 छात्र व पांच अध्यापक शामिल हैं। वहीं जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोनों की संख्या 18 हो गई है। दूसरी ओर, 20 स्कूलों में से भी 1377 सैंपल लिए गए। कुल 2834 नए सैंपल लिए गए हैं जबकि 1997 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9438 हो चुका है। यदि कुल सैंपलों की बात की जाए तो अब तक 333786 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 3,21,518 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 

💐🌿Follow us for latest updates 👇👇👇

Featured post

Holiday Declared: ਮੰਗਲਵਾਰ ਦੀ ਸਰਕਾਰੀ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

11 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਤਰਨ ਤਾਰਨ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਉਪਚੋਣ ਮੌਕੇ ਤਨਖਾਹ ਸਮੇਤ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ ਤਰਨ ਤਾਰਨ, 11 ਨਵੰਬਰ 2025  ( ਜਾਬਸ ਆਫ ਟੁਡੇ) — ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ-ਕਮ-ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਦੰ...

RECENT UPDATES

Trends