PSEB CLASS 10 HINDI GUESS PAPER 2026

 PSEB CLASS 10 – HINDI

GUESS QUESTION PAPER 2026

(Based on Pre-Board Examination)
Selected 60% Most Important Questions


Subject : Hindi
Class : 10th
Board : Punjab School Education Board (PSEB)
Session : 2025–26


Time : 3 Hours
Maximum Marks : 80


Important Instructions :

  1. All questions are compulsory unless stated otherwise.

  2. Read the question paper carefully before answering.

  3. Write answers neatly and clearly.

  4. Follow the word limit wherever mentioned

**CLASS 10 – HINDI GUESS QUESTION PAPER 2025-26


प्रश्न–1

(I) निम्नलिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनिए :

(4 × 1 = 4)

(i) ‘निराकार’ शब्द का संधि-विच्छेद सही विकल्प चुनकर लिखिए :
(क) पर + ओपकार
(ख) परो + उपकार
(ग) परो + पकार
(घ) पर + उपकार

(ii) ‘कार्यकुशल’ समस्त पद का सही समास-विग्रह चुनिए :
(क) कार्य से कुशल
(ख) कार्य द्वारा कुशल
(ग) कार्य में कुशल
(घ) कार्य के लिए कुशल

(iii) ‘हिंदी’ शब्द की सही भाववाचक संज्ञा चुनिए :
(क) हिंदीत्व
(ख) हिंदुत्व
(ग) हिंदितुव
(घ) हिंदीत्व

(iv) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची है :
(क) नीरद
(ख) नीरधि
(ग) नीरज
(घ) जलद


(II) निम्नलिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनिए :

(4 × 1 = 4)

(i) ‘पदावली’ पाठ के अनुसार मीरा किसे अपने मन में बसाना चाहती है?
(क) श्री कृष्ण को
(ख) श्री राम को
(ग) यशोदा को
(घ) चंद्रमा को

(ii) ‘नीति के दोहे’ पाठ के अनुसार रहीम जी के अनुसार सच्चे मित्र की पहचान क्या है?
(क) जो खूब पढ़ाई करे
(ख) जो विपत्ति से घबराता हो
(ग) जो विपत्ति से भाग जाए
(घ) जो विपत्ति में मित्र के काम आए

(iii) ‘ममता’ कहानी के अनुसार ममता कौन थी?
(क) अकबर की विधवा पुत्री
(ख) शेरशाह सूरी की विधवा पुत्री
(ग) मंत्री चूड़ामणि की विधवा पुत्री
(घ) मिर्ज़ा की विधवा पुत्री

(iv) ‘अशिक्षित का हृदय’ कहानी के अनुसार मनोहर सिंह ने रुपये लौटाने की मोहलत कब तक माँगी थी?
(क) एक सप्ताह
(ख) बीस दिन
(ग) एक महीना
(घ) एक साल


(III) निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(4 × 1 = 4)

करके मीन-मेख सब ओर,
किया करें बुध वाद कठोर।
शाखामृगी बुद्धि तजकर,
वे मूल धर्म धरते हैं,
हम राज्य लिए मरते हैं।

(i) कौन-से लोग हर बात में दोष निकालकर व्यर्थ में बहस करते हैं?
(क) दुष्ट
(ख) बुद्धिमान
(ग) किसान
(घ) लालची

(ii) व्यर्थ की बातों को त्यागकर मूल धर्म को कौन अपनाते हैं?
(क) किसान
(ख) अमीर
(ग) झगड़ालू
(घ) हिंसक

(iii) ‘तजकर’ शब्द का अर्थ क्या है?
(क) अपनाकर
(ख) त्यागकर
(ग) जमा करके
(घ) छीनकर

(iv) इस पद्यांश का केन्द्रीय भाव क्या है?
(क) विद्वानों की आलोचना
(ख) किसानों की निंदा
(ग) किसानों के सादा जीवन और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा
(घ) युद्ध की महिमा


(IV) निम्नलिखित मुहावरों/लोकोक्तियों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(3 × 1 = 3)

(i) ‘ईंट का जवाब पत्थर से देना’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(क) मुँहतोड़ जवाब देना
(ख) ईंट और पत्थर मारना
(ग) ईंट मारना
(घ) पत्थर से मारना

(ii) ‘अपना लाल गँवाकर दर-दर माँगे भीख’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(क) अपने लाल को खो देना
(ख) अपने पुत्र से भीख मँगवाना
(ग) अपनी लापरवाही से नष्ट करके दूसरों से माँगना
(घ) भीख माँगना अच्छी बात नहीं

(iii) ‘अधूरा छोड़े सो पछताए’ लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(क) काम अधूरा छोड़ देना चाहिए
(ख) काम पूरा न होने पर बैठ जाना चाहिए
(ग) अधूरा छोड़ा गया काम प्रायः अधूरा ही रह जाता है
(घ) सारे काम अधूरे छोड़ देना चाहिए






(V) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(5 × 1 = 5)

सच्चरित्र दुनिया की समस्त सम्पत्तियों में श्रेष्ठ सम्पत्ति मानी गई है। पृथ्वी, आकाश, जल, वायु और अग्नि पंचभूतों से बना मानव-शरीर मृत्यु के बाद समाप्त हो जाता है, किन्तु चरित्र का अस्तित्व बना रहता है। बड़े-बड़े चरित्रवान ऋषि-मुनि, विद्वान, महापुरुष आदि इसका प्रमाण हैं। आज भी श्रीराम, महात्मा बुद्ध, स्वामी विवेकानन्द, स्वामी दयानन्द सरस्वती आदि अनेक विभूतियाँ समाज में पूजनीय हैं। ये अपने सच्चरित्र के द्वारा इतिहास और समाज को नई दिशा देने में सफल रहे हैं। समाज में विद्या और धन के अर्जन की अति आवश्यकता रहती है, किन्तु चरित्र के अर्जन के बिना विद्या और धन भला किस काम का? अतः विद्या और धन के साथ-साथ चरित्र का अर्जन अत्यन्त आवश्यक है। यद्यपि लंकापति रावण वेदों और शास्त्रों का महान ज्ञाता तथा अपार धन का स्वामी था, किन्तु सीता-हरण जैसे कुकृत्य के कारण उसे अपयश का सामना करना पड़ा। आज युगों बीत जाने पर भी उसकी चरित्रहीनता के कारण उसके पुतले बनाकर जलाए जाते हैं। चरित्रहीनता को कोई भी पसंद नहीं करता। ऐसा व्यक्ति आत्मशांति, आत्मसम्मान और आत्मसंतोष से सदैव वंचित रहता है। वह कभी भी समाज में पूजनीय स्थान ग्रहण नहीं कर पाता। जिस प्रकार पक्की ईंटों से पक्के भवन का निर्माण होता है, उसी प्रकार सच्चरित्र से अच्छे समाज का निर्माण होता है। अतएव सच्चरित्र ही अच्छे समाज की नींव है।

(क) दुनिया की समस्त सम्पत्तियों में किसे श्रेष्ठ माना गया है?
(ख) रावण को क्यों अपयश का सामना करना पड़ा?
(ग) चरित्रहीन व्यक्ति सदैव किससे वंचित रहता है?
(घ) ‘श्रेष्ठ’ शब्द का अर्थ लिखिए।
(ङ) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।


(VI) निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :

(6 × 1 = 6)

(i) ‘सप्त’ शब्द का विशेषण ‘साप्ताहिक’ होता है।
(सही / गलत)

(ii) समरूपी भिन्नार्थक शब्द ‘दिन – दीन’ में ‘दिन’ का अर्थ ‘दिवस’ और ‘दीन’ का अर्थ ‘गरीब’ होता है।
(सही / गलत)

(iii) ‘उपकार को न मानने वाला’ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ‘कृतज्ञ’ है।
(सही / गलत)

(iv) ‘स्वाधीन’ शब्द का विलोम शब्द __________ होगा।
(रिक्त स्थान भरिए)

(v) निम्नलिखित विकल्पों में से ‘कुल’ शब्द के अनेकार्थक शब्द का सही विकल्प चुनिए :
कुल –
(क) वंश, किरण
(ख) घना, सारा
(ग) वंश, सारा

(vi) “दूर में कौन गिर गया है?”
इस वाक्य को शुद्ध करके लिखिए।


(VII) निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :

(4 × 1 = 4)

(i) निर्बल पुरुष किस प्रकार का साथ ढूँढते हैं?
‘मित्रता’ निबंध के आधार पर एक वाक्य में उत्तर दीजिए।

(ii) किस तेजस्वी पुरुष के अनुभव ने लेखक को हिला दिया?
‘मैं और मेरा देश’ निबंध के आधार पर एक वाक्य में उत्तर दीजिए।

(iii) ‘सूखी डाली’ एकांकी में दादा मूलराज के बड़े पुत्र की मृत्यु 1913 में महायुद्ध में सरकार की ओर से लड़ते हुए हुई।
(सही / गलत)

(iv) ‘देश के दुश्मन’ एकांकी में जयदेव को स्वागत-सभा में __________ रुपये इनाम में देने का विचार किया गया।
(रिक्त स्थान भरिए)




प्रश्न–2

निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर तीन या चार पंक्तियों में दीजिए :

(4 × 2 = 8)

(i) मरी हुई भिखारिन और उसके दोनों बच्चों को उसके सूखे शरीर से चिपककर रोते हुए देखकर चित्रा ने क्या किया?
‘दो कलाकार’ कहानी के आधार पर उत्तर दीजिए।

(ii) मंदिर में लगाए गए शिलालेख पर क्या लिखा गया?
‘ममता’ कहानी के आधार पर उत्तर दीजिए।

(iii) विश्वासपात्र मित्र को खजाना, औषध और माता जैसा क्यों कहा गया है?
‘मित्रता’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।

(iv) ‘श्री गुरु नानक देव जी’ निबंध के आधार पर गुरु नानक देव जी की रचनाओं के नाम लिखिए।

(v) जयदेव ने अपनी छुट्टी कैंसल क्यों कर दी थी?
‘देश के दुश्मन’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।

(vi) ‘सूखी डाली’ एकांकी के पहले दृश्य में इंदुबाला रोती हुई क्यों दिखाई देती है?


PSEB Guess Papers 2026 – Class 8, 10 & 12 Question Papers | 




प्रश्न–3

निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर छह या सात पंक्तियों में दीजिए :

(3 × 4 = 12)

(i) ‘अशिक्षित का हृदय’ कहानी के आधार पर तेजा सिंह का चरित्र-चित्रण कीजिए।

(ii) ‘ममता’ कहानी से आपको क्या शिक्षा मिलती है?

(iii) जिस समय गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ, उस समय भारतीय समाज की क्या स्थिति थी?
‘श्री गुरु नानक देव’ निबंध के आधार पर उत्तर दीजिए।

(iv) ‘राजेंद्र बाबू’ पाठ के आधार पर राजेंद्र बाबू की शारीरिक बनावट, वेशभूषा तथा स्वभाव का वर्णन कीजिए।

(v) ‘सूखी डाली’ एकांकी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।




प्रश्न–4

निम्नलिखित पंजाबी गद्यांश का हिंदी में अनुवाद कीजिए :

(5 अंक)

ਭਾਰਤ ਦੇ ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਦੇ ਆਗਰਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਸਥਿਤ ਤਾਜਮਹਿਲ ਇੱਕ ਖ਼ੂਬਸੂਰਤ ਮਕਬਰਾ ਹੈ। ਇਸਦਾ ਨਿਰਮਾਣ ਮੁਗਲ ਸਮਰਾਟ ਸ਼ਾਹਜਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਪਤਨੀ ਮੁਮਤਾਜ ਮਹਿਲ ਦੀ ਯਾਦ ਵਿੱਚ ਕਰਵਾਇਆ ਸੀ। ਇਹ ਆਪਣੀ ਸੁੰਦਰਤਾ ਅਤੇ ਉੱਤਮ ਵਾਸਤੂਕਲਾ ਕਰਕੇ ਦੁਨੀਆ ਭਰ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਹੈ। ਇਹ ਅਲੌਕਿਕ ਮਕਬਰਾ ਸਵੇਰੇ ਨੂੰ ਲਾਲ-ਗੁਲਾਬੀ, ਸ਼ਾਮ ਨੂੰ ਦੁੱਧੀਆ ਅਤੇ ਰਾਤ ਨੂੰ ਸੁਨਹਿਰੀ ਝਲਕ ਦਿੰਦਾ ਹੈ। ਇਸ ਨੂੰ ਵੇਖੇ ਬਿਨਾਂ ਭਾਰਤ ਦਾ ਸੈਰ-ਸਪਾਟਾ ਅਧੂਰਾ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ।


प्रश्न–5

निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिए :

(5 अंक)

(क) आपका नाम रिराम है। आपकी सेक्टर–14, यमुनानगर में एक दस मरले की कोठी है। आप इसे बेचना चाहते हैं। आपका मोबाइल नंबर 1456894566 है, जिस पर कोठी खरीदने के इच्छुक आपसे संपर्क कर सकते हैं।
वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत ‘कोठी बिकाऊ है’ का प्रारूप तैयार करके लिखिए।

अथवा

(ख) आपका नाम पंकज कुमार है। आप संकल्प पब्लिक स्कूल, पटियाला के डायरेक्टर हैं। आपके स्कूल में दिनांक 7 सितंबर 2025 को विज्ञान प्रदर्शनी लग रही है।
आप अपनी ओर से एक सूचना तैयार कीजिए, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए कहा गया हो।


प्रश्न–6

निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिए :

(7 अंक)

(क) आपका नाम मोनिका मोंगा है। आप बाल निकेतन पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। आपका रोल नंबर – 4 है।
अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखिए, जिसमें बड़ी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए चार दिन का अवकाश माँगा गया हो।

अथवा

(ख) आपका नाम चंपक लाल है। आप मकान नंबर–45, सुंदर नगर में रहते हैं। आपका मोबाइल नंबर 1666868684 है तथा आपकी ई-मेल आईडी champaklal@yahoo.co.in है।
आप अपनी ओर से नगर निगम, सुंदर नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र/मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए।




प्रश्न–7

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में निबंध लिखिए :

(1 × 8 = 8)

(क) मेरे जीवन का लक्ष्य

(ख) परीक्षा में अच्छे अंक पाना ही सफलता का मापदंड नहीं

(ग) विद्यार्थी और अनुशासन


प्रश्न–8

निम्नलिखित में से किसी एक प्रपत्र को अपनी उत्तर-पुस्तिका पर उतारकर भरिए :

(1 × 5 = 5)

(क) मान लें कि आपका नाम विकास कुमार है। आपका भारतीय डाक, सेक्टर–17, चंडीगढ़ में एक बचत खाता है, जिसका खाता नंबर 2673455623 है।
आपको अपने इस खाते में से दिनांक 24.08.2025 को ₹ 3,200 निकलवाने हैं।
इस अनुसार निम्नलिखित प्रपत्र भरिए :

रुपए निकलवाने का फॉर्म
(जमाकर्ता द्वारा भरा जाए)

डाकघर का नाम : सेक्टर–17, चंडीगढ़
बचत बैंक आहरण प्रपत्र
दिनांक : ____________

बचत खाता नंबर : __________________________

कृपया मुझे __________ (रुपए अंकों में)
________________________ (रुपए शब्दों में) का भुगतान करें।

खाताधारक के हस्ताक्षर : ___________________

अथवा

(ख) मान लें कि आपका नाम ननंजय पुरी है। आपका सुविधा बैंक, शाखा–होशियारपुर में एक बचत खाता है, जिसका खाता नंबर 33554234554 है।
आपको अपने इस खाते में ₹ 25,000 जमा करवाने हैं।
इस अनुसार निम्नलिखित प्रपत्र भरिए :

सुविधा बैंक, शाखा–होशियारपुर
बैंक में रुपए जमा करवाने का प्रपत्र

जमा बचत खाता नंबर : _______________________
जो कि _______________________ के नाम से है,
में रुपए ___________________ (रुपए अंकों में)
___________________________ (रुपए शब्दों में) जमा करें।

जमाकर्ता के हस्ताक्षर : ___________________



💐🌿Follow us for latest updates 👇👇👇

Featured post

PSEB Guess Papers 2026 – Class 8, 10 & 12 Question Papers | PB.JOBSOFTODAY.IN

PSEB Guess Papers 2026 – Class 8, 10 & 12 Question Papers | PB.JOBSOFTODAY.IN PSEB Guess Papers 2026 – Punjab Board...

RECENT UPDATES

Trends