CLASS 11 SOE - MERITORIOUS EXAM ANSWER KEY 2024-25

SOE - MERITORIOUS EXAM ANSWER KEY 2024-25 

141. 'आँखें चुराना' मुहावरे का सही अर्थ चुनें।

(A) आँखें बंद करना (B) आँखें चार करना (C) सामने जाना (D) सामने न आना

142. निरंतर अभ्यास करने से व्यक्ति _____ बन जाता है।

(A) घमंडी (B) योग्य (C) आलसी (D) निम्न

143. काठ शब्द का अर्थ है-

(A) कपट (B) अभिमान (C) लकड़ी (D) बार-बार

144. कैसे वचन बोलने से घमंडी या अभिमानी को शांत किया जा सकता है?

(A) सीतल (B) मधुर (C) उत्तम (D) अभ्यास

145. 'कपट' शब्द का पर्यायवाची शब्द है-

(A) माया (B) छल (C) धोखा (D) सभी विकल्प सही

146. 'महेश' शब्द का सही संधि-विच्छेद विकल्प क्या है?

(A) महा ईश (B) मह एश (C) मह ऐश (D) महा इश

147. 'सुधाकर' शब्द का सही पर्यायवाची विकल्प चुनें।

(A) घाम (B) सूरज (C) चन्द्रमा (D) कोई नहीं

148. 'सज्जन' शब्द का सही विलोम विकल्प चुनें।

(A) दुर्जन (B) दुर्जन (C) दुजन (D) दूजर्न

149. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनें।

(A) पीतल सस्ती हो गयी है। (B) पीतल सस्ता हो गया है। (C) पीतल हो गयी है सस्तो। (D) पीतल सस्ती हो गया है।

150. 'जिसकी कोई फीस न ली जाए' अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द चुनें।

(A) अमूल्य (B) निःशुल्क (C) वेतन (D) महंगा

Correct Answers:

141. (D) सामने न आना 142. (B) योग्य 143. (C) लकड़ी 144. (B) मधुर 145. (D) सभी विकल्प सही 146. (A) महा ईश 147. (B) सूरज 148. (A) दुर्जन 149. (B) पीतल सस्ता हो गया है। 150. (B) निःशुल्क 



Promoted content

Promoted content
नन्हें सपनों की दुनिया ( ਚੈੱਨਲ ਨੂੰ ਸੁਬਸਕ੍ਰਾਇਬ ਕਰੋ )

Featured post

PSEB 8TH ,10TH AND 12TH DATESHEET 2025 TODAY : ਇਸ ਦਿਨ ਜਾਰੀ ਹੋਵੇਗੀ ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਦੀ ਡੇਟ ਸ਼ੀਟ, 19 ਫਰਵਰੀ ਤੋਂ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਸ਼ੁਰੂ

PSEB 8TH ,10TH AND 12TH DATESHEET 2025 : ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਨੇ ਕੀਤਾ ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਦਾ ਸ਼ਡਿਊਲ ਜਾਰੀ, 19 ਫਰਵਰੀ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਣਗੀਆਂ ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ   ਪੰ...

RECENT UPDATES

Trends