D.El.Ed. (Second Year) Examination Session-2017-19
Paper - Pedagogy of Hindi (207) Time : 2 hours M.M.35
नोट:- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
भाग- क
(i) कथन से आपका क्या अभिप्राय है।
(ii) कहानी किसे कहते हैं?
(iii) (क) सन्धि कीजिए परम + आनंद
(ख) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखें :-
जिसका कोई पार न हो।
(iv) (क) विलोम शब्द लिखें : आवास
(ख) वचन बदलें :- मिठाई
पर्यायवाची शब्द लिखें :- (सिर्फ दो) माता (5x1=5)
भाग- (ख)
नोट :- कोई पाँच प्रश्न करें
2. 0
(i) श्रवण दोष के कोई दो कारण लिखें।
(ii) लेखन कौशल की क्या आवश्यकता है?
(iii) व्याकरण से आपका क्या अभिप्राय है?
(iv) संज्ञा किसे कहते हैं? संज्ञा के भेदों के नाम लिखें।
रचना शिक्षण का क्या महत्त्व है?
(vi) कविता शिक्षण के उद्देश्य लिखें।
(5x2= 10)
भाग- (ग)
3. मौन पठन क्या होता है? इसका क्या महत्त्व है?
अथवा
लेखन कौशल की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए ।
4. विद्यार्थी उच्चारण की अशुद्धियाँ क्यों करते हैं? उनको सुधारने के उपाय भी बताइए ।
अथवा
व्याकरण शिक्षण की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।
(5) रचना शिक्षण की विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दें।
अथवा
रिपोर्ट लेखन से आपका क्या अभिप्राय है? एक अच्छी रिपोर्ट के गुणों की चर्चा करें । (5)
6. आत्मकथा और जीवनी में क्या अन्तर है?
अथवा
एक अच्छी कहानी के गुणों की विस्तार से चर्चा करें ।
(5)