PSEB HINDI 6TH CLASS SEPTEMBER EXAM 2025
सितंबर परीक्षा 2023 कक्षा छठी समय -3 घंटे कुल अंक 90
भाग-क
नोट : सुंदर लिखाई के 5 अंक हैं।
प्रश्न 1 (1) निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखें। (10)प्र 1 'मित्र' शब्द में कौन-सी मात्रा का प्रयोग हुआ है।
क) इख) ऊग) आघ) ए
प्र 2 'आ' की मात्रा वाला शब्द चुनकर लिखें।
(क) सुखीख) चैन(ग) आमघ) सफल
प्र 3 'बच्चा' शब्द का सही वचन बदलकर लिखें।
क) बच्चेख) बचोंग) बच्चीघ) बचपन
प्र 4 लालच + ई से नया शब्द बनाओ ।
क) लालचंदख) लालग) लालच(घ) लालची
प्र 5 'लेखक' शब्द का स्त्रीलिंग लिखें।
(क) लेख(ख) लेखिकाग) लिखनाघ) लिखावट
प्र 6 त्म संयुक्त अक्षर से नया शब्द चुनकर लिखिए
क) आत्माख) धार्मिकग) धैर्यघ) धार्मिकता
प्र 7 'मनुज' शब्द का पर्यायवाची शब्द चुने ।
क) मानवख) आदमीग) मनुष्यघ) ये सभी
प्र 8 राबघया अक्षरों को सही क्रम में लगाकर सार्थक शब्द बनाओ।
क) पारख) घबरायाग) घरघ) घराना
प्र 9 'बड़ा' शब्द का विपरीत शब्द चुनकर लिखें।
क) परायाख) छोटाग) छोटीघ) छोटे
प्र 10 च्च से नया शब्द लिखें ।
क) बचपनख) बादग) बच्चेघ) बकरी
(II) निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखिए:- (4 )
प्र 1 बच्चों ने भगवान से कौन-कौन से संबंध जोड़े हैं?
प्र 1 बच्चों ने भगवान से कौन-कौन से संबंध जोड़े हैं?
क) माता-पिताख) भाई-बंधुग) सखाघ) ये सभी ।
प्र 2 वर्षा के बाद प्रकृति कैसी दिखाई देती है ?
क) सूखीख) मुरझाईग) हरी-भरीघ) इनमें से कोई नहीं।
प्र 3 सूरज किस दिशा में छिपता है ?
क) पूर्वख) पश्चिमग) उत्तर(घ) दक्षिण
प्र 4 चिड़िया के घर का आकार सबसे पहले कैसा था ?
क) अंडे जैसाख) पर्वत जैसाग) आकाश जैसाघ) इनमें से कोई नहीं
(III) निम्नलिखित बहु वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखिए:- (3)
1) आसमान शब्द का अर्थ चुनकर लिखें।
1) आसमान शब्द का अर्थ चुनकर लिखें।
क) आकाशख) खून दान करनाग) धोखा होनाघ) छल होना
2) संकेत' शब्द का अर्थ चुनकर लिखिए ।
क) कोशिशख) शकग) इशाराघ) प्रयास
3) 'पाठशाला' शब्द का अर्थ चुनकर लिखिए ।
क) स्कूलख) कीमतीग) भेंटघ) कोशिश
(IV) निम्नलिखित पद्यांश को पढ़ कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (5)
पूर्व दिशा से निकला सूरजउजियारा फैलाता है,सुबह सवेरे उठने कासंदेशा लेकर आता है।
प्र 1 सूरज किस दिशा से निकलता है?प्र 2 सूरज के निकलने पर क्या फैल जाता है ?प्र 3 सूरज क्या संदेशा लेकर आता है ?प्र 4 'उजियारा और 'संदेशा' शब्दों के अर्थ लिखिए ।प्र 5 यह पंक्तियाँ किस कविता में से ली गई हैं ?
(V) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए। (6)
प्र 1 प्रधान + मंत्री से नया शब्द बनाओ।प्र 2 आज --------- का युग है। (महँगाई/हरियाली) उचित रिक्त स्थान भरेंप्र 3 'अगला' शब्द का विपरीत शब्द 'पिछला' हैप्र 4 'जसूर' अक्षरों को उचित क्रम में रखकर सार्थक शब्द बनाओ ।प्र 5 वह बहुत ईमानदार था। (वचन बदलकर वाक्य द्वारा लिखिए)प्र 6 'राजा' शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
(VI) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए। (6)
प्र1 लड़का शब्द का स्त्रीलिंग लिखें।प्र 2 फिर मेरा घर बना -------.। (घोंसला / महल ) (उचित रिक्त स्थान भरे)प्र 3 'दर्शक' शब्द में रेफ का प्रयोग हुआ है। (सही /गलत)प्र4 अच्छा शब्द का विपरीत शब्द बनाओ ।प्र 5 खिलाड़ी' शब्द का बहुवचन बनाओ।प्र 6 लडका' शब्द को शुद्ध करके लिखो ।
भाग-ख
प्रश्न 2 (1) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर एक या दो पंक्तियों में लिखें। (10) प्र 1 कपिल मुनि के आश्रम का क्या नाम था ?प्र 2 बच्चे किनकी आहे मिटाना चाहते हैं ?प्र 3 लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म कब और कहां हुआ ?प्र.4 शंकर धन कमाने के लिए गाँव से कहाँ गया ?प्र 5 इन्द्रधनुष कविता में बादलों का रंग कैसा बताया गया है ?प्र 6 चिड़िया का घोंसला किस चीज़ से बना था ?प्र 7 साइकिल का आविष्कार कब और किसने किया ?प्र 8 सूरज के निकलने पर क्या फैल जाता है ?प्र 9 गोपू कैसे गुजारा करता था ?प्र 10 कबड्डी की दोनों टीमों के क्या नाम थे ?प्र 11 कौन-सी टीम विजयी घोषित की गई ?प्र 12 बच्चे पढ़-लिख कर किस की शान बढ़ाना चाहते हैं ?
(II) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर तीन-चार पंक्तियों में लिखें। (10)
प्र1 मुनि ने सबसे बड़ा धन किसे कहा है ?.Follow on WhatsApp Follow Our WhatsApp Channels
Stay informed with the latest updates by joining our official WhatsApp channels.
PUNJAB NEWS ONLINE
Get real-time news and updates from Punjab directly on your phone.
Follow PUNJAB NEWS ONLINE
Department of School Education
Receive official announcements and information from the Department of School Education.
Follow Dept. of School Education
Please ensure you have the latest version of WhatsApp installed to access these channels. Links open in a new tab.
प्र 2 लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है ?प्र 3 हलवाई ने शंकर को नौकरी क्यों दे दी ?प्र. 4 गोपू का चेहरा प्रसन्नता से क्यों खिल उठा ?
भाग-ग
प्रश्न 3 (1) निम्नलिखित किन्ही चार पंजाबी शब्दों का हिंदी अनुवाद करें। (4)ਹੱਥ, ਆਗਿਆ ,ਸਮਾਂ, ਮਿਹਨਤ, ਗਰਮੀ, ਪੈਟਰੋਲ
(II) निम्नलिखित में से किसी एक पंजाबी वाक्य का हिंदी अनुवाद करें। (2)
क) ਉਹ ਸਕੂਲ ਜਾਂਦਾ ਹੈ।ख) ਉਹ ਖੇਡਦਾ ਹੈ।
भाग-घ
प्रश्न 4 निम्नलिखित में से किन्हीं दो मुहावरों/ शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करें। (2 )क) नानी याद आना (ख) जीवन लीला समाप्त होना (ग) साइकिल घ) प्रकृति
भाग-ड.
प्रश्न 5 बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिएअथवा
सेक्शन बदलने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए । (8)प्रश्न 6 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लेख लिखें :- (8)
क) मेरा परिचयख) मेरा स्कूलग) मेरा गाँव
प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कोई एक कहानी लिखो :- (7)
क) लालची कुत्ताख) प्यासा कौआग) चालाक लोमड़ी