14 सितम्बर 2021 हिन्दी दिवस के सम्बन्ध में हिन्दी शिक्षक संघ(रजि०) पंजाब ने ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया





 *14 सितम्बर 2021 हिन्दी दिवस* के  सम्बन्ध में हिन्दी शिक्षक संघ(रजि०) पंजाब ने ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान मुनीश कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ 'माँ सरस्वती' की आराधना से किया गया।प्रिसिंपल डॉ० प्रदीप कुमार ने संघ द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की व सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। संघ के प्रधान मुनीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से हिन्दी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा देने की माँग की। उन्होंने कहा कि हिन्दी को 1949 में राजभाषा का दर्जा मिला था लेकिन आज तक भारत को उसकी राजभाषा नहीं मिली।

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में आज हिन्दी व हिन्दी अध्यापकों को न्याय नहीं मिल रहा है। 1995 के बाद जो हिन्दी मास्टर नौकरी में आये, वह हिन्दी विषय के लैक्चराॅर पदोन्नत नहीं किये गये। आज पंजाब के सरकारी स्कूलों हिन्दी के लैक्चराॅर के पद न बराबर है। 10 प्रतिशत से कम सरकारी स्कूलों के बच्चों को विषय ऑप्शनल रखने की सुविधा है। पंजाब के सरकारी स्कूलों में यदि दसवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी हिन्दी लेना चाहता है तो भी वह सीनियर सैकण्डरी स्कूल में +1, +2 कक्षाओं में हिन्दी न होने के कारण नहीं ले सकता। सरकार सभी सरकारी स्कूलों में हिन्दी विषय ऑप्शनल दे। जिन हिन्दी मास्टर कैडर अध्यापकों के लैक्चराॅर के पद के लिए कागज पत्र जांचे जा चुके हैं उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र ऑर्डर दिये जाएँ।

हिन्दी शिक्षक संघ के महासचिव मनोज कुमार ने पंजाब में हिन्दी शिक्षक संघ के आवहन पर हिन्दी दिवस कार्यक्रम आयोजित करने पर हिन्दी अध्यापकों व हिन्दी प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।कवियों द्वारा हिन्दी दिवस को समर्पित कविताएँ भेजने के लिए धन्यवाद किया।



जिसमें हिन्दी शिक्षक संघ की संरक्षक प्रिंसिपल डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० बबीता जैन, उप-प्रधान स.कुलजीत सिंह, महासचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष मोहिन्दर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम चन्द, रौजी दुग्गल, संध्या कुमारी, डॉ० मुकेश अरोडा सीनेटर पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ एवं सदस्य हिन्दी सलाहकार, सुखदेव राज प्रधान अमृतसर, सुधा जैन मोहाली, कपिल मोहन रोपड़, रमेश रोपड़, डॉ० जयपाल ठाकूर हिमाचल प्रदेश, लखविन्दर पाल सिंह पटियाला, मुनीश भाटिया, पंकज माहर जालन्धर, अनिला बत्रा जालन्धर, डॉ० नीरोत्तमा शर्मा, डाॅ० बलबेन्द्र सिंह, डॉ० पूनम सपरा, डॉ० दलीप सिंह, सोनिया सूद, कुमकुम, अंजू रत्ती होशियारपूर, रजनी शर्मा नवांशहर, गुरप्रीत कौर होशियारपूर, राकेश रुद्रा, रजीव नयन, हरप्रीत कौर, , कमलजीत सिंह, निधि सिंह हरियाणा, नवीना, अनू मल्होत्रा, रेणूका चौधरी, किरन पटियाला, अशोक कुमार पूनिया, राकेश पराशर, रोहित मिसरा अमृतसर, मास्टर कैडर यूनियन लुधियाना के धर्मजीत सिंह, हरदमनदीप सिंह नागरा, सीमा सूद, सुधा जालन्धर, संदीप शर्मा, रेखा बग्गा, रश्मि बरदी, राजन जैन, रागिनी शाह, सुरिन्दर कौर, सुखदेव चंदेल, भारतीय शिक्षण संस्थान, अर्चना थनौच, अशमिन्दर कौर, गगनदीप कौर, गीतिका सचदेवा आदि ने भाग लिया। इसमें डॉ० बबीता जैन, सुधा जैन, डॉ० जयपाल सिंह, पूनम बुद्धिराजा, अनिला बत्रा, राकेश कुमार, डॉ० पूनम सपरा ने हिन्दी दिवस को समर्पित कविताएँ पेश कीं।

Featured post

PSEB 10th result 2024 Date and link for downloading result

PSEB 10th result 2024 Date and link for downloading result Hello students! Waiting for Punjab Board 10th Result 2024 ? Don't worr...

RECENT UPDATES

Trends