निम्नलिखित गद्यांश को पढ़ें और अंत में पूछे गए दो प्रश्नों (141 एवं 142) के उत्तर दें:
महानगरों में भीड़ होती है, समाज या लोग नहीं बसते। भीड़ उसे कहते हैं, जहाँ लोगों का जमघट होता है। लोग तो होते हैं लेकिन उनकी छाती में हृदय नहीं होता; सिर होते हैं, लेकिन उनमें बुद्धि या विचार नहीं होते; हाथ होते हैं, लेकिन उन हाथों में विध्वंस के लिए पत्थर होते हैं, वे हाथ निर्माण के लिए नहीं होते। यह भीड़ एक अंधी गली से दूसरी गली की ओर जाती है, क्योंकि भीड़ में होने वाले लोगों का आपस में कोई रिश्ता नहीं होता। वे एक-दूसरे के कुछ भी नहीं लगते। सारे अनजान लोग इकट्ठा होकर विध्वंस करने में एक-दूसरे का साथ देते हैं, क्योंकि जिन इमारतों, बसों या रेलों में ये तोड़-फोड़ के काम करते हैं, वे उनकी नहीं होतीं और न ही उनमें सफर करने वाले उनके अपने होते हैं। महानगरों में लोग एक ही बिल्डिंग में पड़ोसी के तौर पर रहते हैं, लेकिन यह पड़ोस भी संबंध रहित होता है। पुराने जमाने में दही जमाने के लिए जामन माँगने पड़ोस में लोग जाते थे, अब हर फ्लैट में फ्रिज है, इसलिए जामन माँगने जाने की भी जरूरत नहीं रही। सारा पड़ोस, सारे संबंध इस फ्रिज में 'फ्रीज़' रहते हैं।
141. 'महानगरों में भीड़ होती है, समाज या लोग नहीं बसते' - इस वाक्य का आशय क्या है?
- (1) महानगरों में लोग एक-दूसरे पर आश्रित होते हैं।
- (2) महानगरों में लोगों के पारस्परिक संबंध बहुत अच्छे होते हैं।
- (3) महानगरों में लोगों के पारस्परिक सामाजिक संबंध नहीं होते हैं। (Correct Answer)
- (4) महानगरों में लोग निर्माण कार्य करने हेतु एक-दूसरे का साथ देते हैं।
142. 'सारे संबंध इस फ्रिज में 'फ्रीज़' रहते हैं' - ऐसा क्यों कहा गया है?
- (1) क्योंकि महानगरों में सभी के पास फ्रिज होता है।
- (2) क्योंकि आधुनिक समाज में परस्पर संबंधों में गर्माहट नहीं रही है। (Correct Answer)
- (3) क्योंकि आधुनिक समाज में परस्पर संबंधों में गर्माहट बनी रहती है।
- (4) क्योंकि लोग अनजान लोगों का भी भरपूर साथ देते हैं।
143. 'रमेश' शब्द का सही संधि-विच्छेद चुनिए -
- (1) रमा + एश
- (2) रम + ईश
- (3) रमे + श
- (4) रमा + ईश (Correct Answer)
144. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चुनकर लिखिए -
- (1) मैं स्कूल जाना है।
- (2) मुझे स्कूल जाना है। (Correct Answer)
- (3) मेरे को स्कूल जाना है।
- (4) मेरे द्वारा स्कूल जाना है।
145. 'धीर' शब्द की सही भाववाचक संज्ञा चुनिए -
- (1) धैर्यवान
- (2) धैर्यपूर्वक
- (3) धीरता (Correct Answer)
- (4) उपर्युक्त सभी
146. 'बल' शब्द का सही 'विशेषण' शब्द चुनिए -
- (1) बलहीन (Correct Answer - Only adjective listed, although negative)
- (2) बलिहारी
- (3) बलिदान
- (4) उपर्युक्त सभी
147. 'अपेक्षा - उपेक्षा' समरूपी भिन्नार्थक शब्द-युग्म के सही अर्थ का विकल्प चुनिए -
- (1) लापरवाही - उचित
- (2) लापरवाही - चाह
- (3) समान - चाह
- (4) चाह - लापरवाही (Correct Answer)
148. निम्नलिखित में से 'बादल' शब्द का सही पर्यायवाची विकल्प चुनिए -
- (1) जलज
- (2) जलद (Correct Answer)
- (3) जलधि
- (4) नीरज
149. 'उत्तर' शब्द के अनेकार्थक शब्द का सही विकल्प चुनिए -
- (1) उतरना, बाद का, मन से उतरना
- (2) नीचे उतरना, पूर्व, जवाब
- (3) बाद का, जवाब, उत्तर दिशा (Correct Answer)
- (4) कारण, प्रतिकार, पश्चिम
150. 'बंदर घुड़की, गीदड़ धमकी' लोकोक्ति का क्या अर्थ है? सही विकल्प चुनें -
- (1) झूठा रौब दिखाना (Correct Answer)
- (2) बंदर द्वारा घोड़ी पर चढ़कर गीदड़ को धमकाना
- (3) बंदर द्वारा घोड़े पर चढ़कर गीदड़ को धमकाना
- (4) बंदर द्वारा छलांगें लगाकर गीदड़ को धमकी देना