PSEB HINDI CLASS 9 SEPTEMBER EXAM 2024
Paper - Hindi Class - IX M.M. 80 Time: 3 hrs.
भाग-(क)
निम्नलिखित बहुवैकल्पिक प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें। (4x1=4)(1) भाषा की सबसे लघु इकाई का नाम चुने ।
(क) ध्वनि(ख) वर्ण(ग) शब्द(घ) कोई भी नहीं
(2) वर्गों के व्यवस्थित समूह को क्या कहते हैं?
(क) अक्षर(ख शब्द(ग) वाक्य(घ) वर्णमाला
(3) हिन्दी भाषा की लिपि के लिए सही विकल्प चुने ।
(क) फारसी(ख) देवनागरी(ग) गुरुमुखी(घ) रोमन
(4) 'दंड' शब्द के लिए 'वर्ण विच्छेद' का उचित विक्लप चुनें।
(क) द् + ड + अ(ख)द्+ अं + ड +अ(ग) द + अ + ड़(घ) द् +आ + ड + अ
(ii) निम्नलिखित बहुवैकल्पिक प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें। (4x1=4)
(1) कबीर ने वास्तविक रूप से पंडित किसे कहा है?
(1) कबीर ने वास्तविक रूप से पंडित किसे कहा है?
(क) ज्ञानवान को(ख) ब्राह्मणः को(ग) प्रेम का पाठ पढ़ने वाले को(घ) धनवान को
(2) श्री कृष्ण यशोदा से क्या खाने की माँग करते हैं?
(क) फल(ख) सूखे मेवे(ग) भोजन(घ) माखन रोटी
(3) बूढ़ी खाला ने पंच किसको बनाया था?
(क) समझू साहू(ख) अलगू चौधरी(ग) जुम्मन शेख(घ) रामधन मिश्र
(4) गुम हुई पाजेब कहाँ से मिली ?
(क) आशुतोष के पास(ख) पिता जी के पास(ग) माता जी के पास(घ) बुआ जी के पास
(ii) निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दें :- (1x4=4)
जो कभी अपने समय को यों बिताते हैं नहींकाम करने की जगह बाते बनाते है नहींआज कल करते हुए जो दिन गँवाते है नहींयत्न करने से कभी जो जी चुराते हैं नहीं ।
(1) कोन से व्यक्ति अपना समय व्यर्थ नहीं गवाते ?
(क) मूर्ख(ख) कर्मदाता(ग) कर्मशील(घ) आलसी
(2) कर्मशील व्यक्ति क्या करने से जी नहीं चुराते हैं?
(क) यत्न करने से(ख) काम करने से(ग) ज्ञान बांटने से(घ) बातें करने से
(3) यत्न' शब्द का अर्थ लिखें
(क) आदर्श(ख) मिसाल(ग) उदाहरण(घ) कोशिश
(4) प्रस्तुत पद्यांश का केन्द्रीय भाव / मूल भाव लिखें ।
(iv) निम्नलिखित मुहावरे / लोकोक्तियों के बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दें : (1x3=3)
(1) 'जान पर खेलना' मुहावरे का सही अर्थ चुनें।(क) पक्का इरादा(ख) पक्की बात(ग) जोखिम उठाना(घ) संकल्प करना
(2) 'काया पलट होना' मुहावरे का सही अर्थ चुनें।
(क) बिल्कुल बदल जाना(ख) मर जाना(ग) मोटापा आ जाना(घ) गायब हो जाना
(3) 'आगे कुँआ पीछे खाई' लोकोक्ति का सही अर्थ चुनें।
(क) विपरीत काम करना(ख) दोनों और संकट(ग) कल्पना करते रहना(घ) घबरा जाना
(v) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उचित उत्तर दें। (5x1=5)
सभ्य आचरण और व्यवहार ही शिष्टाचार कहलाता है। जीवन में शिष्टाचार का बहुत महत्त्व है। बातचीत करते समय सभी को एक-दूसरे के शिष्टाचार से बात करनी चाहिए । छोटों को बड़ो से और बड़ो को छोटों से बात करते समय व्यक्तियों से जब कोई गलती हो जाती है तो वे खेद प्रकट करते है और सहज ही अपनी गलती स्वीकार करते हैं। विद्यार्थी जीवन में तो शिष्टाचार का और भी अधिक महत्त्व होता है क्योंकि यही शिक्षा जीवन का आधार बनती है। स्कूल की प्रार्थना सभा में पक्ति में आना जाना कक्षा में शोर न करना, अध्यापकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना, सच बोलना, सहपाठियों से मिलजुल कर रहना, स्कूल को साफ-सुथरा रखना, स्कूल की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाना व छुट्टी के समय धक्का मुक्की न करना शिष्ट बच्चों की निशानी है। ऐसे बच्चों को सभी पसंद करते हैं।(1) शिष्टाचार किसे कहते हैं?(2) शिष्ट व्यक्तियों से जब कोई गलती हो जाती है तो ये क्या करते हैं?(3) कैसे बच्चों को सभी पसंद करते हैं?(4) 'सभ्य' और 'खेद' शब्दों के अर्थ लिखें।(5) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।(vi) निर्देशानुसार उत्तर दें।(1) 'प्रसाद' शब्द व्याकरिणक दृस्टि से शुद्ध रूप है । (गही / गलत)(2) 'आप' शब्द व्याकरणक दृष्टि से शुद्ध रूप है (सही गलत(3) 'भील' का स्त्रीलिंग भीलनी है। (हाँ गलत)(4) "ज्ञानवती का पुल्लिंग'मानवान' है (हाँ नहीं)(5) 'फल' शब्द का सही बहुवचन के साथ मिलान करे ।, फलाहार, फल
(6) 'रात' शब्द का सही बहुवचन के साथ मिलान करें।
रातें , रजनी, रात
(7) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दे। (4x1=4) (सही गलत )
(1) इमारत का होना न होना इमारत की नींव की ईंट तथा उसकी मजबूती पर निर्भर करता है।(2) 'मदन लाल ढींगरा' का जन्म सन्------में हुआ (रिक्त स्थान भरे)(3) 'त्यक्तेन भुंजी था' का अर्थ है जीवन का भोग त्याग के साथ करो। (हाँ / नहीं)(4) शिवाजी कौन थे? एक वाक्य उत्तर दें।
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लगभग 3-4 पक्तियों में दें ;(4x2-8)
(ख) भाग-
1 उत्तर निम्नलिखित में से किसी तीन प्रश्नों के उत्तर छ सात पक्तियों में दें:
(1) 'मित्रता की मुरझाई बेल फिर से हरी हो गई इस वाक्य से क्या अभिप्राय है। पंच परमेश्वर कहानी के आधार पर उत्तर दें।
(2) पाजेब' कहानी में पाजेब चुराने का संदेश किस-2 पर किया गया?
Follow Our WhatsApp Channels
Stay informed with the latest updates by joining our official WhatsApp channels.
PUNJAB NEWS ONLINE
Get real-time news and updates from Punjab directly on your phone.
Department of School Education
Receive official announcements and information from the Department of School Education.
Please ensure you have the latest version of WhatsApp installed to access these channels. Links open in a new tab.
(3) नींव की ईंट और कंगूरे की ईंट दोनों क्यों वंदनीय है? नींव की ईंट निबन्ध के आधार पर उत्तर दें।
(4) जीवन में असफलताएँ मिलने पर भी साहसी मनुष्य क्या करता है? अपने शब्दों में लिखें ।
(5) शिवाजी शीत अर्थात् सच्चरित्र को जीवन का आवश्यक अंग क्यों मानते थे?
(4) जीवन में असफलताएँ मिलने पर भी साहसी मनुष्य क्या करता है? अपने शब्दों में लिखें ।
(5) शिवाजी शीत अर्थात् सच्चरित्र को जीवन का आवश्यक अंग क्यों मानते थे?
'शिवाजी का सच्चा स्वरूप एकांकी के आधार पर (3x5=15)
(1) पंच परमेश्वर कहानी का क्या उद्देश्य है?
(1) पंच परमेश्वर कहानी का क्या उद्देश्य है?
(2) आशुतोष के माता पिता ने बिना किसी मनोवैज्ञानिक प्रबूज के आशुतोष के प्रति जो व्यवहार किया उसे अपने शब्दों में लिखिए।
(3) 'शहीद मदन लाल ढींगरा एक सच्चे देश भक्त थे। स्पष्ट कीजिए ।
(4) आज देश को कैसे नौजवानों की जरूरत हैं? 'नींव की ईंट' पाठ के आधार पर उत्तर दें।
(4) आज देश को कैसे नौजवानों की जरूरत हैं? 'नींव की ईंट' पाठ के आधार पर उत्तर दें।
(5) 'शिवाजी का सच्चा स्वरूप' पाठ के आधार पर शिवाजी का चरित्र चित्रण करें।
भाग (ग)
निम्नलिखित में से किन्हीं सात का हिन्दी अनुवाद करें :- (7x1=7)
(1) ਮਿਠਾਸ ਅਤੇ ਨਿਮਰਤਾ ਸਾਰੇ ਗੁਣਾਂ ਦਾ ਨਿਚੋੜ ਹੈ।
भाग (ग)
निम्नलिखित में से किन्हीं सात का हिन्दी अनुवाद करें :- (7x1=7)
(1) ਮਿਠਾਸ ਅਤੇ ਨਿਮਰਤਾ ਸਾਰੇ ਗੁਣਾਂ ਦਾ ਨਿਚੋੜ ਹੈ।
(2) ਪੰਚਾਇਤ ਦੇ ਮੁੱਖੀ ਨੂੰ ਸਰਪੰਚ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ।
(3) ਮਾਤਾ ਪਿਤਾ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਨਾ ਸਾਡਾ ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਧਰਮ ਹੈ ।
(4) ਭਾਰਤ ਨੂੰ ਸੋਨੇ ਦੀ ਚਿੜੀ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਸੀ ।
(4) ਭਾਰਤ ਨੂੰ ਸੋਨੇ ਦੀ ਚਿੜੀ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਸੀ ।
(5) ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਕਬੱਡੀ ਖੇਡ ਰਹੇ ਹਨ।
(6) ਮੇਰੇ ਵੱਡੇ ਭਰਾ ਦਾ ਵਿਵਹਾਰ ਬਹੁਤ ਨਰਮ ਹੈ।
(6) ਮੇਰੇ ਵੱਡੇ ਭਰਾ ਦਾ ਵਿਵਹਾਰ ਬਹੁਤ ਨਰਮ ਹੈ।
(7) ਸੁਹਾਗ ਕੁੜੀ ਦੇ ਵਿਆਹ ਵੇਲੇ ਗਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ।
(8) ਆਮਦਨ ਤੋਂ ਵੱਧ ਖਰਚ ਕਰਨਾ ਚੰਗੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ।
किया गया हो तथा भविष्य में मार्गदर्शन की अपेक्षा की गई हो।
अपने फुफेरे भाई को राखी भेजते हुए पत्र लिखे ।
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए ।
(1) पुस्तकालय के लाभ
(8) ਆਮਦਨ ਤੋਂ ਵੱਧ ਖਰਚ ਕਰਨਾ ਚੰਗੀ ਗੱਲ ਨਹੀਂ ।
भाग - (घ)
अपने पुराने स्कूल के अध्यापक को पत्र लिखिए जिसमें उन्हें अच्छा पढ़ाने के लिए साधुवाद प्रकटकिया गया हो तथा भविष्य में मार्गदर्शन की अपेक्षा की गई हो।
अपने फुफेरे भाई को राखी भेजते हुए पत्र लिखे ।
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए ।
(1) पुस्तकालय के लाभ
(2) मधुर पाणी
(3) स्वास्थ्य और व्यायाम
सुंदर लिखाई - 5 अंक
(3) स्वास्थ्य और व्यायाम
सुंदर लिखाई - 5 अंक